HOW TO GET PVC AADHAR CARD FROM HOME / घर बैठे PVC आधार कार्ड कैसे मंगवाए..
घर बैठे PVC आधार कार्ड कैसे मंगवाए--- नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करेंगे PVC आधार कार्ड के बारे में । दोस्तो आप जानते है कि वर्तमान दौर फैशन का दौर है आजकल हम जो भी चीज प्रयोग करते है तो सोचते है कि वो ऐसी हो कि हर कोई उसकी तरफ आकर्षित हो चाहे वो हमारे कपड़े हो, हमारी घड़ी हो, हमारे जूते हो या कोई भी ऐसी चीज़ हो जो हमारे फैशन से सबंधित हो बस ऐसी होनी चाहिए कि जो देखे बस देखता ही रह जाएं । आजकल बैंको ने भी फैंसी डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड देना शुरू कर कर दिया है जो दिखने में आकर्षक दिखाई देते है हम भी अगर किसी के पास ऐसा कार्ड देखते है तो सोचते है कि हमारे पास भी ऐसा ही कार्ड होना चाहिए । ऐसी ही बात आधार कार्ड की है जब आधार कार्ड की शुरुवात हुई थी तो आधार कार्ड डाक द्वारा पेपर पर छपकर आता था जिसको ठीक रखने के लिए उस पर लैमिनेशन करवाना पड़ता था ताकि उसे सुरक्षित रख सके । आधार कार्ड भारत में अब एक जरूरी पहचान पत्र हो गया हमें अब कुछ भी काम करवाना हो सभी में आधार का...