HOW TO GET PVC AADHAR CARD FROM HOME / घर बैठे PVC आधार कार्ड कैसे मंगवाए..

घर बैठे PVC आधार कार्ड कैसे मंगवाए---

नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करेंगे PVC आधार कार्ड के बारे में । दोस्तो आप जानते है कि वर्तमान दौर फैशन का दौर है आजकल हम जो भी चीज प्रयोग करते है तो सोचते है कि वो ऐसी हो कि हर कोई उसकी तरफ आकर्षित हो चाहे वो हमारे कपड़े हो, हमारी घड़ी हो, हमारे जूते हो या कोई भी ऐसी चीज़ हो जो हमारे फैशन से सबंधित हो बस ऐसी होनी चाहिए कि जो देखे बस देखता ही रह जाएं ।
      आजकल बैंको ने भी फैंसी डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड देना शुरू कर कर दिया है जो दिखने में आकर्षक दिखाई देते है हम भी अगर किसी के पास ऐसा कार्ड देखते है तो सोचते है कि हमारे पास भी ऐसा ही कार्ड होना चाहिए ।
         ऐसी ही बात आधार कार्ड की है जब आधार कार्ड की शुरुवात हुई थी तो आधार कार्ड डाक द्वारा पेपर पर छपकर आता था जिसको ठीक रखने के लिए उस पर लैमिनेशन करवाना पड़ता था ताकि उसे सुरक्षित रख सके ।
         आधार कार्ड भारत में अब एक जरूरी पहचान पत्र हो गया हमें अब कुछ भी काम करवाना हो सभी में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो,  गैस कनेक्शन लेना हो, सिम कार्ड लेना हो या फिर किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो हर काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है ।
         अब जैसे जैसे आधार कार्ड की जरूरत बढ़ रही है वैसे वैसे हमारा आधार कार्ड भी मॉडर्न होता जा रहा है । अब हम अपने आधार कार्ड में बदलाव भी करवा सकते है। इसी बदलाव में PVC आधार भी शामिल है।

PVC आधार होता क्या है--

PVC आधार कार्ड प्लास्टिक पर छपा होता है। पहले जो आधार कार्ड कागज पर छपा होता था उसे अब प्लास्टिक कार्ड पर भी छपवा सकते है। जिसे हम PVC आधार कार्ड कहते है

PVC आधार कार्ड घर बैठे कैसे मंगवाए--  

PVC आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है इसे आप घर बैठे अपने पास मंगा  सकते है,  तो आइए जानते है कैसे हम इसे मंगवा सकते है।
    इसके लिए सबसे पहले हमे अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल ओपन करना है और उसमें uidai.gov.in   सर्च करना है और उसके बाद UIDAI के होम पेज पर आधार सर्विसेस में ORDER AADHAR PVC CARD पर क्लिक करना है। इसका लिंक नीचे दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे ऑर्डर आधार वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।
        
                                           CLICK TO ORDER PVC AADHAR



aadhar pvc card kaise banaye, aadhar pvc card
aadhar- pvc- card- order
       



     उसके बाद वहां अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड एंटर करना है फिर आपके आधार कार्ड में दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसके बाद ओटीपी को एंटर करके आगे बढ़ना है।* अगर आधार कार्ड में आपका  मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आप कोई भी दूसरा नंबर डालकर उस पर ओटीपी मंगा सकते है।
     ओटीपी एंटर करने के बाद हमे अपने आधार कार्ड का प्रिव्यू दिखाई देगा उसे वेरिफाई करके हमे MAKE PAYMENT  पर क्लिक करना है और  50  रुपए का शुल्क कटवाना है जिसे हम ऑनलाइन NetBanking, क्रेडिट, डेबिट कार्ड के द्वारा कटवा सकते है। फीस कटवाने के बाद हमे रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा उसको हमे सेव करना है। PVC आधार कार्ड ऑर्डर करने के एक वीक के अंदर ये हमारे आधार कार्ड में दिए हुए पते पर डाक द्वारा हमारे घर पहुंच जाता है। आपका PVC आधार कार्ड कहा तक पहुंचा है ये जानने के लिए आप उसका स्टेटस भी चेक कर सकते है उसके लिए आपको CHECK AADHAR PVC CARD STATUS पर क्लिक करना होगा और अपनी डिटेल भरनी होगी उसके बाद आप देख सकेंगे की आपका आधार कार्ड कहा तक पहुंचा है। PVC आधार कार्ड का स्टेटस देखने का लिंक नीचे दिया गया है

                                                                AADHAR STATUS

   दोस्तो उम्मीद करते है कि आपको जानकारी पसंद आयी होगी, अगर पसंद आई तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भारत के गांव